टॉफी देकर कमरे में ले गया बच्ची, हवसी निकला सिंचाई विभाग का अधिकारी

टॉफी देकर कमरे में ले गया बच्ची, हवसी निकला सिंचाई विभाग का अधिकारी

मुखानी थाना क्षेत्र का मामला, पड़ोस में किराए में रहती है बच्ची

मुखानी थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी ने मुंह काला करा लिया। उसने पड़ोस में रहने वाली महज 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म को कोशिश की। टॉफी देकर उसे अपने घर बुलाया और अश्लीलता करने लगा। मामले का खुलासा हुआ अफसर घर से फरार हो गया। बच्ची की मां की तहरीर पर मुखनी थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।एक महिला अपनी आठ साल की बेटी के साथ मुखानी क्षेत्र में किराए के घर में रहती है। उसका पति फौैज में है और बच्ची एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। किराए के मकान के बगल में सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त गोपाल भोजक (65 वर्ष) रहते हैं। रविवार को स्कूल की छुट्टी थी। मां घर में काम कर रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले गोपाल भोजक ने उनकी आठ साल की बेटी को टॉफी देने के बहाने अपने कमरे में ले गया।

कमरे में वह बच्ची केे साथ अश्लील हरकत करने लगे। इस दौरान मां ने अपनी बेटी को आवाज लगाई। आवाज सुनकर भोजक ने उनकी बेटी को छोड़ दिया। बेटी रोते हुए बाहर आई और पूरी घटना मां को बताई।

मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के ​खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।