उत्तरकाशी दयारा बुग्याल पहुंचे उत्तराखंड वन विभाग के चीफ डाक्टर धनंजय मोहन दयारा बुग्याल में हो रहे भूस्खलन के उपचार का लिया जायजा

उत्तरकाशी दयारा बुग्याल पहुंचे उत्तराखंड वन विभाग के चीफ डाक्टर धनंजय मोहन दयारा बुग्याल में हो रहे भूस्खलन के उपचार का लिया जायजा

रिपोर्ट – दीपक नौटियाल

उत्तरकाशी वन विभाग के चीफ डाक्टर धनंजय मोहन उत्तरकाशी पहुंचे

जहां उन्होंने दयारा बुग्याल पहुंच कर वहां चल चलें भूस्खलन के उपचार का जायजा लिया उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते तापमान एवं क्लाइमेट का असर बुग्यालों में बड़ी मात्रा में पड़ रहा है

जिसके कारण वहां भूधासाव हो रहा है जिसके उपचार के लिए वन विभाग की टीमें काम कर रही है

ओर दयारा बुग्याल में यह कोशिश सफल हो रही है साथ उन्होंने सर्दियों में भी जंगलों में लगने वाली आग से बचाव के लिए फोरेस्ट टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं