रिपोर्ट -अशोक सरकार
स्थान -खटीमा
खटीमा क्षेत्र के झनकईया थाना क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर पर ब्रिटिश कॉलिन पुल अब क्षतिग्रस्त अवस्था में , संबंधित प्रशासन की लापरवाही कहे या हिलो हवाई प्रशासन का नहीं है दे रहा है
कोई ध्यान, इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाई चालू है दरअसल खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झनकईया थाने के अंतर्गत शारदा नहर में स्थित ब्रिटिश कालीन पुल जो पूर्ण रूपेण क्षतिग्रस्त अवस्था में है
यहां तक की जगह-जगह दरारें पड़ चुकी है अब भी बड़े वाहनों का आवा जाई चालू है यदि किसी कारणवश पुल क्षतिग्रस्त हो जाता है तो भारत नेपाल सीमा पर पढ़ने वाले मेलाघाट क्षेत्र के लोगों की आवाजाई बाधित हो जाएगी और पड़ोसी देश नेपाल से आने जाने वाले लोगो के साध यूपी से इस रास्ते आने वाले लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
इमरजेंसी सेवा भी बाधित होगी उसके बावजूद भी सरकारी तंत्र इसको गंभीरता से नही ले रही है इस संबंध में बार-बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी शासन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा,
इससे पूर्व भी पूर्व कैबिनेट मंत्री और नैनीताल क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट के संज्ञान में इस ब्रिटिश कालीन पुल क्षतिग्रस्त होने की बात को लाई गई थी,
उसके बावजूद में संबंधित प्रशासन उस पर कदम उठाने में लापरवाही कर रहा है इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खटीमा नीरज कुमार अग्रवाल खटीमा ने बताया की योजना के तहत स्टेट हाईवे पर बी क्लास लोडिंग को ए क्लास लोडिंग के अंतर्गत लाना है
उसी के अंतर्गत की डीपीआर लोडिंग की जा रही है इसकी डीपीआर डिजाइन सेल को चली गई है जैसे ही पी पी आर पास होगी वैसी डीपीआर शासन को प्रेषित की जाएगी
वही पी पी आर लगातार भेजी जा रही है जो लेट कर रहे हैं उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई कर रहा है स्थानीय निवासियों को
काफी आक्रोश है स्थानीय निवासियों का कहना है यदि पुल क्षतिग्रस्त हो गया तो उनका संपर्क अन्य जगह से टूट जाएगा