
शहजाद अली हरिद्वार

जम्मू कश्मीर की फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है औऱ अपने

मेनिफेस्टो में शंकराचार्य पर्वत को तख्त ए सुलेमान बताया गया है जिसको लेकर अखिल भरतीय अखाड़ा परिषद ने नाराजगी व्यक्त की है और इसे उचित नही बताया है और चेतावनी दी है कि वे ऐसी हरकतों से बाज आये नही तो सनातनी उठेंगे तो

उनको भागना पड़ेगा, जबकि कांग्रेस के बरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरिध रावत नेशनल कांफ्रेंस के मेनिफेस्टो में किये गए

इस वायदे से पीछा छुड़ाते दिखाई दिए और इस वायदे को एन सी का वादा बताया और कहा कि हम जो अपने मेनिफेस्टो में

किये गए वायदे के प्रति समर्पण है और उसी से इत्तेफाक रखते है और हमने उनसे विशेष पर्पस के लिए गठबंधन किया है।

