FDA की संयुक्त टीम ने शहर के माल और मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी

FDA की संयुक्त टीम ने शहर के माल और मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं औषधि प्रशासन (FDA) की संयुक्त टीम ने शहर के मॉलो और मेडिकल स्टोरों और जनरल स्टोरों में छापेमारी की।

इस दौरान मुखानी स्थित मॉल में एक्सपायरी डेट का आटा, बिस्किट, आचार समेत कई खाद्य सामग्री को जब्त किया गया, कई दुकानों में एक्सपायरी मसाले, एक्सपायरी बिस्किट, एक्सपायरी दवाइयां समेत कई चीजे एक्सपायरी डेट की मिली।

कई दुकानों में 1 साल पहले एक्सपायर हुए मसाले समेत अन्य खाने पीने की कई वस्तुएं मिली, मेडिकल स्टोर में जांच की गई

तो कई दवाई एक्सपायर मिली जिसको लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए एक्सपायरी दवाओं को अलग रखने का निर्देश दिया हैँ,

FDA की छपी मैरी के दौरान मेडिकल लाइसेंस की भी जांच की गई, जिन दुकानों में एक्सपायरी उत्पाद मिले हैं

उनके चालान किए गए हैं, FDA की छापेमारी से मेडिकल संचालकों और माल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है…