पुलिस ने पकड़ा नशे का सामान

पुलिस ने पकड़ा नशे का सामान

स्थान -हरिद्वार

हरिद्वार में पुलिस ने कांवड मेले के दौरान नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। संदिग्ध वाहनों से चेकिंग के दौरान पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से 25 किलो और सिडकुल थाना क्षेत्र से 20 किलो यानी कुल 45 किलो गांजा पकड़ने में सफलता हासिल की है।

इस दौरान पुलिस ने एक महिला समेत पांच नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी हरिद्वार, बिजनौर और बरेली के रहने वाले हैं।

आरोपी कावड़ मेले में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर गांजे की सप्लाई करने की फिराक में थे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया

की कांवड मेले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। लगातार टीम संदिग्ध वाहनों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

ज्वालापुर कोतवाली और सिडकुल थाना पुलिस ने एएनटीएफ साथ कार्रवाई करते हुए 45 किलो गांजे की खेप पकड़ी है।

जबकि पिछले एक सप्ताह में करीब सौ किलो गांजा पकड़ा जा चुका है। पकड़ी गई नशे की खेप की बाजार की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।