हल्द्वानी: बनभूलपुरा में रेलवे फाटक किनारे बसी 15 से 20 झुग्गियां राख

 हल्द्वानी: बनभूलपुरा में रेलवे फाटक किनारे बसी 15 से 20 झुग्गियां राख

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

शुक्रवार देर रात बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बड़ा अग्निकांड हो गया। रेलवे फाटक किनारे बनी झुग्गी रात चली तेज हवाओं के साथ धधक पड़ी। पॉलीथिन, लकड़ी और टिन की झुग्गियां एक-एक  कर जलने लगी।

दमकल, पुलिस और स्थानीय लोगों की भारी मशक्कत के बाजवूद आग काबू नहीं हुई। किसी की जान नही गई, लेकिन 15 से 20 झोपड़ियो और माल का भारी नुकसान हुआ है।चोरगलिया रोड में रेलवे क्रोसिंग के पास चिराग अली शाह बाबा की दरगाह के पास देर रात अचानक आग लग गई।

इस जमीन पर पहले बुध बाजार लगती थी। जिस वक्त यह घटना हुई, लगभग तूफानी हवाएं चल रही थीं। आग ने देखते देखते कई झोपडियों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया। बच्चे, महिलाएं और पुरुष चीखते पुकारते यहां-वहां भागने लगे।

सूचना मिलते ही एक के बाद एक दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गईं।स्थानीय लोगों और सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल उमेश मलिक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इनकी मदद के बाजवूद आग काबू नही हुई। बताया जा रहा है

कि आग से राज मिस्त्री कल्लू के घर में रखी 25 हजार की नगदी, बिस्तर, कपडे व अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। इनके पड़ोसी अनवर, सैलून, मुन्ना, मोबीन की भी झोपड़ी जली है। राजू गोंडा का रहने वाला है यह वोट डालने गया है।