दिवंगत लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा को क्षेत्रीय गायक कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

दिवंगत लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा को क्षेत्रीय गायक कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- ऐजाज हुसैन

स्थान- लालकुआँ

लालकुआं क्षेत्र के बिन्दुखत्ता निवासी प्रसिद्ध कुमाउँनी लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा के आकस्मिक निधन हो जाने से क्षेत्रीय गायक कलाकारों में शोक की लहर है।यहां बिन्दुखत्ता स्थित अम्बेडकर पार्क में जय श्रीराम बालाजी माँ भगवती जागरण ग्रुप के डायरेक्टर कमल चौहान द्वारा आयोजित शोकसभा में पहुंचे

क्षेत्रीय गायक कलाकारों ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत लोकगायक प्रहलाद सिंह मेहरा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

वहीं ग्रुप के डायरेक्टर एवं गायक कलाकार कमल चौहान ने कहा कि बिन्दुखत्ता निवासी लोकगायक प्रहलाद सिंह मेहरा के निधन से उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि प्रहलाद सिंह मेहरा कुमाऊँ के एक प्रसिद्ध लोकगायक के साथ ही कुमाऊँ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य भी कर रहे थे।

वे पहाड़ों में आयोजित होने वाले सभी आयोजनों में अपनी मधुर आवाज से रंग भर देते थे। उनका असमय जाना एक स्तब्ध कर देने वाली घटना है।इधर वरिष्ठ गायक कलाकार सोहन लाल ने कहा कि प्रहलाद सिंह मेहरा उनके बहुत ही करीबी सहयोगी रहे हैं उनके निधन से मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है।

उन्होंने कहा लोकगायक प्रहलाद सिंह मेहरा ने बिन्दुखत्ता ही नहीं उत्तराखण्ड की संस्कृति का नाम अपने मधुर गीतों के माध्यम से रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उनका अचानक चला जाना उत्तराखण्ड के लिए बड़ी क्षति है।