उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – ब्यूरो रिपोट
स्थान -धारचूला
2024 लोकसभा चुनाव को लेके आज पिथौरागढ़ विकाश भवन मै नेपाल के उच्च अधिकारियो व भारत के अधिकारियो की समन्वय बैठक जिला अधिकारी रीना जोशी पिथौरागढ़ की अध्यक्षित मै सम्पन्न हुई,
जिसमे लोकसभा को लेके सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी , जिसमे चुनाव से 72 घंटे पहले सीमा से लगे सभी पुल व रास्ते सील किये जाने पर सहमति हुई , साथ हि साथ धारचूला पर बन रहे तटबन्द् निर्माण के दौरान नेपाली नागरिकों द्वारा पथराव के मामले को भी रखा गया, साथ हि साथ नेपाली सीमा से हो रही तस्कारी व अवैध समग्री धुलान को रोकने पर भी चर्चा की गयी, जिसे सख्ताई से रोके जाने पर सहमति हुई,
वही दारचूला नेपाल की cdo किरन जोशि द्वारा बताया गया की भारत से फ्रीज वाशिंग मशीन या कोई भी बड़ी समग्री अगर gst के बिल के साथ भी नेपाल ले जायी जाति है तो उसपर अतरिक्त पैसा मांगा जाता है जिसको भी रोका जाना चाइये, जिसपर जिला अधिकारी रीना जोशी पिथौरागढ़ सभी अधिकारियो को सख्त निर्देशित किया गया
की अगर इस प्रकार की शिकायत मिलेंगी तो उसपर तुरंत करवाहि कर एक्शन लिया जाएगा, वही जिला अधिकारी चम्पावत मंजीत सिंह ने बताया की नेपाल से शादी कर के भारत आने वालि बहु बेटियों को नागरिकता चेंज करने मै भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
और उनके भारत देश के महत्वपूर्ण दस्तावेज नही बन पाते है जिस वजह से उनको भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ नही मिल पता है, हम दोनो देशो के अधिकारियो को एक साथ सामन्जस्य् बैठा कर कोई ठोस कदम उठाना चाइये,