हल्द्वानी- लोकसभा चुनाव ड्यूटी में अधिग्रहण वाहन नहीं भेजने वाले मालिकों को चेतावनी, परमिट होंगे निरस्त, मुकदमा होगा दर्ज:RTO

हल्द्वानी- लोकसभा चुनाव ड्यूटी में अधिग्रहण वाहन नहीं भेजने वाले मालिकों को चेतावनी, परमिट होंगे निरस्त, मुकदमा होगा दर्ज:RTO

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -पंकज सक्सेना

स्थान -हल्द्वानी

हल्द्वानी: लोक सभा निर्वाचन संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग अलग अलग बनायी गई टीमों के माध्यम से वाहनों का अधिग्रहण कर निर्वाचन ड्यूटी में भेजा जा रहा है. लेकिन परिवहन विभाग द्वारा कुछ गाड़ियों के अधिग्रहण किए जाने के बाद भी गाड़ी मालिक अपने वाहनों को निर्वाचन ड्यूटी में नहीं भेज रहे हैं

ऐसे में परिवहन विभाग अब इन गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी जारी किया है.संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर निर्वाचन ड्यूटी के लिए छोटी बड़ी गाड़ियों का अधिग्रहण किया गया है. किंतु कुछ वाहन स्वामियों द्वारा अपना वाहन निर्वाचन ड्यूटी में आदेश के बाद भी नहीं भेजा गया है

.उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए सभी गाड़ी मालिकों और चालकों को निर्देशित किया है कि सोमवार 11:00 बजे तक अपने वाहनों को चालू हालत में समस्त डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित दर्ज कराये. ऐसा नहीं करने की स्थिति में इन सभी वाहनो को वाहन सॉफ्टवेर में ब्लैकलिस्ट की प्रक्रिया कल पूर्ण की जाएगी

जिससे कि भविष्य में उक्त वाहन से किसी भी प्रकार की कोई कार्य नहीं किया जा सकेगा.निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए वाहन समय अवधि तक अगर कोई भी वाहन मालिक या चालक नहीं लेकर आता है तो ब्लैकलिस्टेड के साथ-साथ उसकी परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दो जाएगी.साथी ही सभी वाहन स्वामियों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी.

संभागीय परिवहन अधिकारी/ नोडल परिवहन निर्वाचन संदीप सैनी ने बताया कि नैनीताल जनपद में लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए 526 बसें, 715 छोटी बड़ी टैक्सी मैक्सी वाहन, 90 भार वाहन के साथ 50 सरकारी गाड़ियों का अधिग्रहण की कार्रवाई की गई है.इसके अलावा डिमांड के अनुसार और वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा.