उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर-कान्ता पाल
स्थान-नैनीताल
नैनीताल के समीपवर्ती गाँव तल्ला बगड़ से कल शाम से खेत मे काम करने गई लापता 22 वर्षीय युवती को नैनीताल पुलिस ने देर शाम नैनीताल के एक गेस्ट हाउस से सकुशल बरामद किया है। कल खेत मे काम करने गई युवती को गुलदार के हमले में उठा ले जाने की आशंका के बाद से शुक्रवार देर रात और शनिवार शाम तक राजस्व पुलिस,एसडीआरएफ, वन विभाग की टीम के साथ मिलकर स्थानीय लोग दिनभर जंगलों की खाक छानते रहे।
घर से गायब हुई युवती ने खुद ही अपने को गुलदार द्वारा जानलेवा हमले की कहानी रचकर लोगों को गुमराह करने इरादे से उसने अपनी चप्पलें, मोबाइल कवर और पहने हुए कपड़ों को फाड़कर खेत से 100 मीटर दूर जंगल जाने वाले रास्ते में फेंक दिया और युवक के साथ नैनीताल होटल में रहने के लिए आ गई
वही सूचना पर नैनीताल पहुचे युवती के परिजन युवती को अगवा करने की बात कहकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे। जबकि मामले में एसडीएम प्रमोद कुमार का कहना है कि युवती का मोबाईल न मिलने पर उसे भी ट्रेस किया गया
तो मोबाईल लोकेशन नैनीताल के एक गेस्ट हाउस में मिली जहां से देर शाम उसे गेस्ट हाउस दोनों को पकड़ लिया गया है। मामले में पकड़े गए युवक युवती से पूछताछ करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसपर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।