उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर- पंकज अग्रवाल
स्थान- हल्द्वानी
हल्द्वानी में पुलिस ने आज से जिले में ऑपरेशन मुक्ति अभियान की शुरुआत की है। बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ एक महीने तक पुलिस जिले में व्यापक अभियान चलाएगी। हल्द्वानी कोतवाली में आज से इसकी शुरुआत की गई है
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पहले 15 मार्च तक बाल भिक्षावृत्ति या कूड़ा उठाने वाले बच्चों को चिन्हित किया जाएगा और उसके बाद अगले 15 दिन भिक्षा नहीं शिक्षा के बैनर तले व्यापक जन जागरूकता का अभियान होगा। साथ ही भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ के माध्यम से विद्यालयो में दाखिला कराया जाएगा
और उनके बेहतर भविष्य के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि प्रतिवर्ष चलाई जाने वाले इस अभियान के तहत इस वर्ष भी पुलिस द्वारा जिले में बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाएगी।