उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान – हल्द्वानी
महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन हल्द्वानी की आज आम बैठक महानगर अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें व्यापारियों की नई रेटलिस्ट जारी की गई,और रेट फिक्स कर दिये गए है, संगठन के चेयरमैन प्रकाश भट्ट जी द्वारा कहा गया कि समस्त ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि जो व्यापारी कम रेट में कार्य कर रहा है या ग्राहक करा रहा है उसके द्वारा काम गलत होने या भाग जाने पर संगठन किसी भी तरह का सहयोग नहीं करेगा,
लगातार कामों में विवाद की घटना आती है व्यापारी के काम के दिन भागने,फोन बंद करने की शिकायत आती है जो सस्ता काम ले रहा है उसे समझा जाए कि वो भगोड़ा है आपका काम खराब कर सकता है इस लिए प्रतिष्टित संगठन में पंजीकृत व्यापारी से ही कार्य करवाएं।
साथ महानगर टेंट व्यापारी द्वारा उत्तरायणी पर्व पर प्रसाद वितरण करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया, और आज व्यापारियों द्वारा अग्निशमन यंत्र लगाने हेतु अग्रवाल गैस एजेंसी के अमित अग्रवाल जी को अधिकृत कर दिया गया है ,उनसे निरीक्षण करवा कर अग्निशमन यंत्र लगवाये और एन ओ सी के लिए एप्लाय करें।संगठन द्वारा आज अपनी रेटलिस्ट एवं फोल्डर का लोकार्पण किया गया।
बैठक में महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिस्ट, उपाध्यक्ष मनोज कपिल, संरक्षक हरजीत सिंह सच्चर,लक्ष्मण सिंह मेहरा,प्रचार मंत्री सोनू केसरवानी, नवीन बोहरा,दीपक सिंह कन्याल, हेम भगत, दिनेश पडालिया, हेम क्यूरा, गोपाल बलुटिया, मनोज भट्ट, पुरन,सिंह नेगी, नंदू कर्नाटक, राकेश क्युरा, सहित व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।