उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – गोविन्द रावत
स्थान -चमोली
चमोली – चमोली के विकास खण्ड नारायणबगड़ व ग्राम हरमनी में श्री गंगा सेवा समिति ने राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम र्शीषक शिक्षको का स्वास्थ्य जोखिम तैयारी प्रशिक्षण व जोखिम विज्ञान संचार पर शिक्षक विज्ञान वार्ता का शुभारंभ प्रधानध्यापक एस एल कोबियाल , डा0 गंगा सिह नेगी ने विधिवत रूप किया।

प्रशिक्षण का उद्वेश्य पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य जोखिम तैयारियों और प्रभावी जोखिम संचार के लिए शिक्षकों को ज्ञान और कौशल वृद्वी कर सम्भावित जोखिम के तैयार करना है। प्रशिक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुमारी रेखा ने बताया कि पर्यावरणीय स्वास्थ्य द्वारा उन पर्यावरणीय कारकों को रोकना, पहचानना और नियंत्रित करना है

जो मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, खाद्य सुरक्षा, अपशिष्ट प्रबंधन, शोर, विकिरण और जलवायु परिवर्तन। । आज एक पूर्ण और उत्पादक जीवन के लिए अच्छा स्वास्थ्य आवश्यक है। पौष्टिक व विविध आहार,पर्याप्त नींद, नियमित व्यायाम,तनाव प्रबंधित करने ,धूम्रपान से बचने हेतु सुझाव दिए गए ।

वही शिक्षक विज्ञान वार्ता के शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त रखें। जिसके अर्न्तगत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पवन सिह रावत व द्वितीय पुष्पा सती , तृतीय स्थान प्रकाश सती ने प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष देवेन्द्र मुस्युनी ने किया

। इस मौके पर श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष देवेन्द्र मुस्युनीप्रकाश सती,कलम सिह ,भगत राम,सौरभ सिह,विमला देवी आदि लोग मौजूद थे।

