अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी

अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट -अशोक सरकार

स्थान- खटीमा

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा नगर से है जहां उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा तीसरे दिन भी चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान। साथ ही सिंगल यूज पॉलिथीन को लेकर भी प्रशासन सख्त नजर आया। अवैध रूप से मार्ग किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

ज्ञात हो कि उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 7 दिन पहले सभी अतिक्रमण करने वाले पॉलिथीन बेचने वाले दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया था। ओर नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाई जा रही थी।

जिस पर आज उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रशासन तथा नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले और पॉलिथीन रखने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए पॉलिथीन जप्त की गई और कई लोगों के चालान भी काटे गए।

उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने मीडिया रूबरू होते हुए बताया कि यह अभियान 7 दिन तक लगातार चलेगा और आगे भी जारी रहेगा। मार्गो से अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटवाया जाएगा जिससे कि मार्ग से आने-जाने में कोई असुविधा न हो।