नवनियुक्त कोतवाल ने कहा नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर नशे पर लगाई जाएगी रोक

नवनियुक्त कोतवाल ने कहा नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर नशे पर लगाई जाएगी रोक

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट – राजू सहगल।

स्थान – किच्छा।

कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने कहा कि नगर क्षेत्र की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाना तथा नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार के स्थानांतरण के बाद सुंदरम शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर नोटिस जारी किया जा रहा है।

साथ ही बाहरी क्षेत्र से आए संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने भवन स्वामियों से बाहरी क्षेत्र निवासियों को किराए पर दुकान अथवा मकान देने की दशा में अनिवार्य रूप से किराएदार का पुलिस सत्यापन कराए जाने की अपील करते हुए कहा कि भवन स्वामियों की सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भवन स्वामी की जरा सी लापरवाही उनके परिवार के लिए भी घातक साबित हो सकती है, क्योंकि बाहरी क्षेत्र के अपराधिक व्यक्ति द्वारा बिना सत्यापन के भवन किराए पर लेने के बाद क्षेत्र में किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले व्यक्ति को किराए पर मकान लेने की दशा में ग्रह क्षेत्र थाने की रिपोर्ट के आधार पर ही एनओसी जारी कर दी जाएगी। प्रभारी निरीक्षक शर्मा ने कहा कि ट्रेन आने के समय रेलवे स्टेशन पर लगने वाले जाम एवं अंबेडकर चौक पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में रणनीति बनाई जाएगी। कहा कि जल्द ही नगर क्षेत्र में प्राइवेट रूप से चलने वाले टेंपो, ई रिक्शा, टाटा मैजिक, प्राइवेट बस के संचालकों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में संचालित ई रिक्शा चालकों का सत्यापन करने के बाद उनको प्रशासन के माध्यम से परिचय पत्र जारी करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से चलने वाले ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति न्याय की आस लेकर कोतवाली आता है तथा उनका प्रयास रहेगा कि हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में कोतवाली पुलिस की टीम पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।