विधायक ने लगाए जिला प्रशासन पर डरा के धरना ख़तम करने के आरोप

विधायक ने लगाए जिला प्रशासन पर डरा के धरना ख़तम करने के आरोप

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोर्टर रिपोर्ट मनीष

स्थान -पिथौरागढ़

आज विधायक के धरने का 8 वा दिन चल रहा हैँ नेनिसेनी हवाई सेवा सुरु करने व बेस हॉस्पिटल सुचारु करने को ले के, लेकिन विधायक मयूख महर ने लगाए जिला प्रशासन व सरकार पर भय व डरा कर धरना ख़तम करने के आरोप, वही छेत्र की जनता के विभिन्न संघटनो व जनता का विधायक के आन्दोलन् को विशाल समर्थन मिल रहा है,

बता दे की विधायक का आरोप हैँ की लगातार धरने मै लोगो की संख्या बढ़ते हि जा रही हैँ इसी आंदोलन की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार व प्रशासन डरी हुई हैँ, वो अब दमन नीति पर उतारु हो गयी हैँ विधायक द्वारा कहा गया की लगातार धरने मै आ रहे युवाओ और लोगो को प्रशासन का फोन आ रहा है

और उनका आधार नंबर और नाम पता पूछा जा रहा विधायक ने सरकार व प्रशासन से सवाल किया हैँ, की क्यू लोगो को उनका आधार no व नाम पता पूछ कर डरा का माहौल बनाया जा रहा हम सान्ती से अदोलन कर रहे हैँ हम्हे छेड़ा ना जाए और जब इससे भी बात नहीं बनी तो विधायक का आरोप हैँ की प्रशासन की टीम दर रात कल विधायक मयूख महर के क्रेसर मै बिना सूचना के जा पहुंची और जबरन ऑफिस खुलवाया गया

और मशीनो के साथ छेड़खानी की गयी पूरे प्लांट की खान तलासी की हैँ, वैसे विधयक का कहना है की निरीक्षण करना गलत नहीं हैँ लेकिन अगर सही मनसा से निरीक्षण करना होगा तो दिन मै किया जाता ना की देर् रात चोरो की तरह, कही ना कही ये सारी कार्यवाही जिला प्रशासन की द्वेष भावना से किये जाने की महसूस होती हैँ और आंदोलन को समाप्त करने के लिए दबाव बनाया जा रहा लेकिन विधायक द्वारा साफ किया

की अगर जिला प्रशासन ऐसे हि द्वेष भावना से कार्यवाही करेगी और बदाव बना के लोगो को डरा के आंदोलन का दमन करने की कोशिश करेगी तो भूल जाए हम डर के भागने वाले नहीं हम सांति से आंदोलन कर रहे हैँ हम्हे करने दिया जाए हम्हे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर ना किया जाए हम तक तक आंदोलन समाप्त नहीं करने वाले जब तक हमारी सारी मांगे पुरी ना कर दी जाए।