पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तरकाशी जिले में कृषक महोत्सव रबी 2023 आज से शुरू

पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तरकाशी जिले में कृषक महोत्सव रबी 2023 आज से शुरू

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोर्ट महावीर सिंह राणा

स्थान -उत्तरकाशी

खबर उत्तरकाशी से है जहां पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तरकाशी जिले में कृषक महोत्सव रबी 2023 आज से शुरू हो गया है। महोत्सव के दौरान जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत में खेती बागवानी एवं पशुपालन से जुड़े विभाग किसानों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने

के साथ ही विभिन्न सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।कृषक महोत्सव की शुरुआत करते हुए विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर न्याय पंचायतों के लिए रवाना किया।

आपको बताते चले की कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि हमे खेती एवं पशुपालन के पारंपरिक व्यवसाय में नए तौर तरीकों ओर वैज्ञानिक तकनीकों का समावेश कर गांव में आजीविका के बेहतर अवसर पैदा कर सकते हैं।

सरकार इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषक महोत्सव के आयोजन के जरिये जनजागरूकता बढ़ाने और किसानों को खेती, बागवानी व पशुपालन आदि से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। श्री चौहान ने कहा कि आने वाला समय गांव का है

लिहाजा हमें गांवों से अपना जुड़ाव कायम रखना होगा।आगामी आठ नवम्बर तक चलने वाले कृषि महोत्सव जिले के सभी 36 न्याय पंचायतों में कृषक महोत्सव रथ पहुचेंगे। इसके लिए छह टीमें बनाई गई है।