उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-राजू सहगल
स्थान-किच्छा
उम्मीद ब्लड फाउंडेशन की टीम ने हल्द्वानी एवं रुद्रपुर में भर्ती दो मरीजों के लिए ब्लड डोनेट कर मरीजों की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया।
हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में इलाज करा रहे, मरीज महेंद्र सिंह परिहार के लिए ब्लड की अचानक जरूरत पड़ गई। ब्लड फाउंडेशन के सदस्य अकरम खान ने बताया, कि किसी परिचित के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि हल्द्वानी में महेंद्र सिंह परिहार का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उनके प्लेटलेट्स मात्र 13000 रह गए है, तथा उन्हें तत्काल ओ- पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है।मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तमाम सदस्यों से संपर्क किया, और नगर निगम रुद्रपुर के पार्षद कैलाश राठौड़ ने रक्तदान कर मरीज को तत्काल रक्त उपलब्ध कराया।
सोमवार की शाम भी फाउंडेशन की सूचना पर अमृत अस्पताल में भर्ती किच्छा निवासी नजीर अहमद को ब्लड की जरूरत पड़ने पर टीम सदस्य पीयूष कुमार ने ब्लड बैंक पहुंचकर एक पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। फाउंडेशन द्वारा किए गए, कार्य की तमाम गणमान्य लोगों ने सराहना की है। इससे पूर्व भी फाउंडेशन की टीम द्वारा आपात स्थिति में सैकड़ो लोगों को रक्त उपलब्ध कराया गया है, तथा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर अकरम खान के साथ गुफरान खान, अलीम खान, गफ्फार खान, आसान खान, मुजस्सम, कामरान खान, फैज राज, हसीब अहमद, अरबाज सहित फाउंडेशन के तमाम सदस्यगण मौजूद रहे।