साहिया के निकट चरखेता खेड़ा के पास गौ धाम बनाने का कार्य हुआ शुरू ,अब नही भटकेगी गौ माता सड़कों पर

साहिया के निकट चरखेता खेड़ा के पास गौ धाम बनाने का कार्य हुआ शुरू ,अब नही भटकेगी गौ माता सड़कों पर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट

स्थान-देहरादून

साहिया के निकट चरखेता खेड़ा के पास गौ धाम बनाने का कार्य हुआ शुरू,अब नही भटकेगी गौ माता सड़को पर, साहिया क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने स्वयं की सहायता से गौ धाम बनाने का कार्य आज शुरू कर दिया है।


साहिया बाजार व आसपास सड़को पर सैकड़ो गायें घूम रही है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है और साथ ही इन गौ वंशो द्वारा फसलों का भी नुकसान किया जा रहा है।साहिया आसपास के गौ सेवको ने एक अच्छी पहल की है जिससे अब सैकडो गौ वंश को सुरक्षित स्थान मिलेगा, जहां उनकी अच्छे से देखभाल की जायेगी।

कई वर्षो से सैकडो गायें सड़को पर आवारा घूम रही थी,जिससे साहिया बाजार में जाम लगने की स्थिति बनी रहती थी, और गाड़ियों के लिए दुर्घटना का भी खतरा आय दिन बना रहता है, जिससे अब क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने गौ धाम बनाने की पहल आज से शुरू की है।


आज कई लोगों ने गौ धाम बनाने के लिऐ श्रमदान भी किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान मोहनलाल शर्मा,भीम दत्त वर्मा,प्रवीन चौहान,बिरेंद्र लाल,संजय शर्मा,सियाराम खन्ना,कुंदन चौहान,मनोज राठौर आदि लोग श्रमदान करने में मौजूद रहे।