हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस ने इन दो गैर जमानती वारंटियों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस ने इन दो गैर जमानती वारंटियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध अतिक्रमण करने वाले दो लोगो को न्यायलय के आदेश का पालन ना करने पर जारी गैर जमानती वारंट पर गिरफ्तार किया है, बनभुलपूरा क्षेत्र में पुलिस ने सार्वजनिक सडकों पर अनधिकृत रूप से अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने के संबंध में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा अतिक्रमण कारियो के विरुद्ध पूर्व में पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित की गई थी।

जिस पर मा0 न्यायालय द्वारा संबंधित अतिक्रमणकारियो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने हेतु सम्मन जारी किए गए थे जब नियत तिथि मैं अतिक्रमणकारी द्वारा मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए तो मा. न्यायालय द्वारा संबंधित के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किए गए। चूंकि एसएसपी नैनीताल द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया है कि मा. न्यायालय के आदेशों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाय।

उक्त के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा आज ला0नं0-8 निवासी दो अतिक्रमणकारी क्रमश: मौ0 इलियास को सम्बन्धित फौ0वा0संख्या—2228/2021, धारा 83 पुलिस एक्ट व अनवर अली को सम्बन्धित फौ0वा0सं0—2134/2021 धारा-83 पुलिस एक्ट को

मा0 न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानतीय वारंट NBW में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा तथा अन्य अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जारी गैर जमानतीय वारण्ट में गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशे दी जा रही है। बताया गया कि भविष्य में भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस टीम में

1- नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- उ0नि0 विनोद घई,
3- का0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
4- का0 परवेज अली