रेलवे स्टेशन में घटना को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, तमंचे के साथ दबोचा

रेलवे स्टेशन में घटना को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, तमंचे के साथ दबोचा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्दानी

एक बदमाश बीती रात रेलवे स्टेशन में तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस बीच गश्त कर रही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश पहले भी जेल की हवा खा चुका है।जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है।

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

इस पर आरोपी मुकेश वर्मा उर्फ चिकारा पुत्र विष्णु वर्मा मूल निवासी ग्राम नयागांव, काली मंदिर के पास, थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी यूपी और हाल निवासी वैलेजालीलॉज बताया।

पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसने यह तमंचा छोटू नामक सख्श से लिया है। इसके माध्यम से वह लोगों को डरा-धमका कर लूटपाट करने का काम करता है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।