नगर पंचायत पुरोला के विकास को राजनैतिक षड़यत्रों ने किया तवाह: हरिमोहन

नगर पंचायत पुरोला के विकास को राजनैतिक षड़यत्रों ने किया तवाह: हरिमोहन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यक

रिपोटर –अरविन्द थपलियाल

स्थान -उत्तरकाशी

नगर पंचायत पुरोला के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के वितिय अधिकार सरकार ने सीज कर दिये हैं,आरोप है कि नगर पंचायत पुरोला में विभिन्न योजनाओं में वितिय अनियमितता हुई है

और सरकार ने अध्यक्ष नेगी के वितिय अधिकार सीज कर दिये।नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी ने बताया कि कुछ षड़यत्रकारियों के वजह से नगर पंचायत पुरोला में आज विकास के पहिये को रोका है,दूसरे में नेगी ने बताया कि नगर पंचायत का जो विकास हुआ है

वह धरातल पर हुआ और वह धरातलीय विकास पर भरोसा रखतें हैं।हरिमोहन नेगी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि मामला न्यायलय में है और उन्हे न्यायलय पर पूर्ण भरोसा है कि वह वेदाग साबित होंगे।

नगर पंचायत पुरोला में राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर जरूर चल रहा हो लेकिन नगर पंचायत पुरोला की जनता का एक बडा़ हिस्सा यह मानता है कि पुरोला में जो धरातल पर विकास जो हुआ उसने नगर की तस्वीर बदली है।