उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -दीपक नौटियाल
स्थान -उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में ऊर्जा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है यह ऊर्जा विभाग ने हरे पेड़ों पर ही बिजली के मीटर लगा दिया जो खतरे को न्योता दे रहे हैं हरे पेड़ों पर लगे यह मीटर जहां खतरे की घंटी है वही मीटर के आसपास नंगे तार भी लटक रहे हैं जिनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल मामला गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगोरी के पास का है गंभीर बात यह है कि यह कनेक्शन किसका है इसकी जानकारी तक विभाग को नहीं है इतना ही नहीं कई जगहों पर बिजली के पोल न होने की वजह से भी दिक्कत हो रही है जिस वजह से बिजली के मीटर को हरे पेड़ों पर लगाना पड़ रहा है आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि बिजली का ये मीटर हरे पेड़ पर टांग दिया गया है
और मीटर के आसपास खुले तार भी लटके हुए हैं गंभीर बात यह है कि पेड़ के आसपास कुछ लोग भी बैठे हुए हैं और यहां से लोग गुजरते भी हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है एडीएम ने लिया संज्ञान इतना ही नहीं जनपद मुख्यालय में कई जगहों पर विभाग ने बिजली के खम्बे खड़े नही किये और विभाग ने पेडों पर मीटर टांग दिए हैं,ऐसे में बात करें तो नगरपालिका उत्तरकाशी,चिन्यालीसौड़,बड़कोट,नगर पंचायत नोगांव,नगर पंचायत पुरोला के वार्डों में अक्सर विभाग ने पेड़ों पर मीटर और लाइट लगा दी हैं जबकि विभाग अपना बिल पूरा वसूल कर रहा हैं
ऐसे में विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं इसमें विभाग की लापरवाही साफ साफ देखी जा सकती हैं जब ये मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में मामला आया तो कार्यवाही करने की बात कही जा रही है, एडीएम तीर्थ पाल सिंह ने भी यह बात मानी है कि बिजली विभाग के मीटर हरे पेड़ों पर लगे हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे और हरे पेड़ों से मीटर हटाये जाएंगे