उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट
स्थान -पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ जनपद के तमाम गांवों मे लंबे समय से अवैध तरीके से भांग की खेती की जा रही थी।पूर्व मे ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस व्यवस्था राजस्व विभाग के पास होने से राजस्व विभाग इस पर ध्यान नहीं देता था।पर जबसे राजस्व गांव रेगुलर पुलिस के जिम्मे आई तबसे पुलिस अवैध भांग की खेती को नष्ट कर रहा है।गांवों मे भांग की खेती होने से भांग से चरस बनाकर अवैध तरीकें से बेचने का धंधा करने के साथ गांवों के युवा भी नशे के आदि हो रहे थे।पुलिस ने अभी तक कई गांवों मे भांग की खेती को नष्ट करने का अभियान शुरू किया है।

लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक ने बताया बरसात के सीजन मे काफी जगहों पर भांग उग जाती है।इसका फायदा उठाते हुए कई तस्कर इससे चरस बनाकर प्लेन एरिया मे बेचते है।इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस के द्बारा और लोकल जनता के द्बारा ऐसी खेती को नष्ट किया जा रहा है।जिसमें इस माह मे लगभग 150 नाली 3 हेक्टेयर भूमि पर भांग की खेती को नष्ट किया है।और साथ ही साथ हम लोगों के द्बारा थानों के माध्यम से जो हमारे लोकल सीटिजन है उनसे बात करके जिन गांवों मे इस प्रकार की खेती हुई है उसको नष्ट कर रहे है।साथ ही साथ जो हमारे रिमोट पैलेसेज है शहरी क्षेत्र से लगे है वंहा पे अवैध रूप से लोगों दुकानों मे शराब की बिक्री करते है।

उसमें कम्नूयूटी पुलिंसिग के तहत लोकल थाना है महिला मंगल दल के साथ कान्टेक्ट करके मे रहता है और महिला मंगल दल को एक्टिवेट कर रहे है।महिलाएं पुलिस के साथ जाती है जंहा पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलती है।इन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते है।

