
रिपोर्ट, अशोक सरकार
स्थान -खटीमा
खटीमा के पीलीभीत रोड स्थित चारूबेटा गांव में नटराज पूजन पर संस्कार भारती संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि डॉक्टर राजकिशोर सक्सेना उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म सिंह ने किया तथा संचालन एडवोकेट नरेश चंद्र तिवारी ने किया। आपको बता दें

कि वे संस्कार भारती अखिल भारतीय साहित्य रंगमंच एवं ललित कलाओं को समर्पित एक संस्था है। जो भारतीय संस्कृति को पुनर्स्थापित करने, व विलुप्त हो रही लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने का कार्य करती है, और मूल संस्कृति और संस्कारों को जीवित रखने, भारतीय संस्कृति के अनुरूप बच्चों का पालन पोषण करने, देशभक्ति और भाईचारा की भावना को जागृत करने, लोक कलाकारों को बढ़ावा और मंच देने, धर्मांतरण को रोकने तथा पाश्चात्य संस्कृति के कुप्रभाव आदि के बारे में संस्कार भारतीय द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है।

इसी क्रम में लोक संस्कार केंद्र पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं संस्कार भारती के कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र तिवारी ने बताया

कि संस्कार भारती के माध्यम से विलुप्त होती कलाओं, संस्कृतियों और संस्कृति को पुनर्स्थापित करने का काम किया जा रहा है, साथ ही हमारे देश की सभ्यता संस्कृति की कमियों को बताते हुए लोक कलाकारों को मंच और सम्मान देने का भी प्रयास किया जा रहा है। वहीं छोटे छोटे बच्चे कलाकारो को पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया।

