जनपद उत्तरकाशी में सेल्कू मेले की धूम फसल पकने पर आयोजित किया जाता है टकनौर क्षेत्र के हर गांव में मेला

जनपद उत्तरकाशी में सेल्कू मेले की धूम फसल पकने पर आयोजित किया जाता है टकनौर क्षेत्र के हर गांव में मेला

रिपोर्ट – दीपक नौटियाल

स्थान -उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी के सीमांन्त विकासखण्ड भट्टवाडी के रैथल गांव में सेल्कू मेला धूमधाम से मनाया गया ग्राम रैथल में आयोजित पौराणिक सेल्कू मेले मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने प्रतिभाग किया इस अवसर विधायक ने मां बाघमुंडी ईष्ट समेश्वर देवता का दर्शन किया

विधायक ने मेले में प्रतिभाग करते हुए समेश्वर देवता की देवडोलि सहित ग्रामीणों के साथ रासू नृत्य का भी आनंद लिया आपको बता दें कि फसलें पकने के समय दूर जंगलों में पशुपालन करने वाले पशुपालक इस समय गांव लौटते हैं और उन्हीं के स्वागत में हर गांव में इस मेले का आयोजन किया जाता है

विधायक सुरेश चोहान ने इस पौराणिक परंमपरा को संजोए रखने वाले समस्त ग्रामवासी एवं पंच मालगुजार पांचगाईं रैथल की सराहना करते हुए इस भव्य मेले की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की