किसानों की आड़ में नेतागिरी चमकाना बंद करें बेहड़ः शर्मा

किसानों की आड़ में नेतागिरी चमकाना बंद करें बेहड़ः शर्मा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

स्थान –रूद्रपुर

भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने बाजपुर के किसानों के समर्थन में पूर्व मंत्री बेहड़ द्वारा दिये गये धरने को नौटंकी करार दिया है। उन्होंने बेहड़ को किसानों की आड़ में राजनीति बंद करने की नसीहत दी है। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने जारी बयान में कहा कि पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ बाजपुर के मामले में सरकार पर अनर्गल आरोप लगाकर अपनी नेतागिरी चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने बेहड़ के धरने को नौटंकी बताते हुए कहा कि बाजपुर में किसानों के प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीर हैं। क्यों कि यह मामला 1950 से ही लंबित चला आ रहा है किसी ने अब तक इसमें कोई पैरवी नहीं की। खुद को तराई का शेर बताने वाले बेहड़ अब तक कहां सोये थे, उन्हें किसानों को इसका जवाब देना चाहिए। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दशकों पुराने मामले के समाधान का रास्ता निकालने जा रहे हैं

तो पूर्व मंत्री बेहड़ किसानों की आड़ लेकर राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाजपुर के किसानों को जमीनों के मालिकाना हक में आ रही दिक्कतों को लेकर जिलाधिकारी से पूरी जानकारी ली थी, जिसमें जिलाधिकारी ने खुद सीएम को यह जानकारी दी कि वर्ष 1950 से अब तक इस मामले में कोई पैरवी शासन स्तर पर नहीं की गयी जिसके चलते ही यह मामला लंबित चला आ रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत जिलाधिकारी को इस प्रकरण के निस्तारण के लिए जरूरी प्रशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिये हैं।अब जिला प्रशासन के स्तर से किसानों के हित में कागजी कार्रवाई शुरू हो गयी हैं। जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद शासन तक फाईल पहुंचते ही किसानों को मालिकाना हक मिलना तय है। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री खुद संवेदनशील हैं किसान भी मुख्यमंत्री के आश्वासन से संतुष्ट हैं, जिनकी जमीनें हैं उन्हें सरकार से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री बेहड़ किसानों के कंधे पर बंदूक चलाकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश में किसानों को बरगला रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि बेहड़ जिन दो लोगों पर पैसे लेकर फाईलें पास कराने के आरोप लगा रहे हैं उनके नाम सार्वजनिक करें और यदि बेहड़ की बात में जरा सी भी सच्चाई है तो विजिलेंस को सूचित करके भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। अन्यथा ऐसी अनर्गल बयानबाजी बंद करें। श्री शर्मा ने कहा कि सीएम धामी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हैं उनके राज में कई  बड़े बड़े भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डाला जा चुका है।  भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि धामी सरकार किसी भी सूरत में किसानों का अहित नहीं होने देगी। बाजपुर के किसानों का मसला जल्द ही हल किया जायेगा। उन्होंने किसानों से धैर्य रखने की अपील की है।