यशवंत हत्याकांड का खुलासा,दो सगे भाइयों सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार,हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद,इस वजह से की थी हत्या –

यशवंत हत्याकांड का खुलासा,दो सगे भाइयों सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार,हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद,इस वजह से की थी हत्या –

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -पंतनगर

थाना पंतनगर क्षेत्र में हुए मर्डर का उधम सिंह नगर ने किया खुलासा।

पैसों के लेनदेन के विवाद में की गई थी यशवंत की हत्या।

हत्या करने वाले दो सगे भाइयों सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

आरोपियों से हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद।

दिनांक 24-08-2023 को थाना पन्तनगर संजय वन में किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर गई। पंत नगर पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामा आदि की कार्यवाही की गई।

शव की शिनाख्त दिनांक 28/ 8/2023 को मृतक के भाई द्वारा मृतक की पहचान यशवन्त गौड़ पुत्र हरक सिंह निवासी ग्राम सतबूंगा थाना मुक्तेश्वर के रूप में की गई, जिस संबंध में थाना पन्तनगर में मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर FIR NO- 161- 2023 धारा 302, 201 भादवी बनाम गौरव सिंह आदि पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. गौरव सिंह पुत्र स्व0 श्री हिम्मत सिंह विष्ट निवासी ग्राम व पोस्ट भटेलिया थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल, 2. संजय बिष्ट उर्फ संजू पुत्र स्व श्री हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम व पोस्ट भटेलिया थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल, 3. मुदित हर्ष गौड़ पुत्र श्री प्रकाश गौड़ निवासी सदबूंगा, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ दिनांक 29/8/2023 को टाण्डा जंगल से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त गौरव सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक बस उर्फ यशवन्त गौड़ ने मेरे 50 हजार रुपये देने थे,

युसू उर्फ यशवन्त गौड़ मुझे गालिया देता था यह बात मेरे दिल को चुभ गयी मैने उसकी छाती में चाकू घुसेड दिया व घुसू उर्फ यशवन्त गौड़ के शव को हम लोगे ने टांडा बैरियर चौकी से करीब आधा किलो मीटर नीचे आकर सड़क किनारे फेक दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू और कपडे बरामद किये जा चुके है।

 
नाम / पता अभियुक्त : —
(1) गौरव सिंह बिष्ट पुत्र स्व हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम लेटीलूंगा, पोस्ट भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर उम्र 28
 (2) मुदित हर्ष गौड़ पुत्र प्रकाश गौड़ निवासी सदखूंगा, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष
(3) संजय सिंह उर्फ संजू पुत्र स्व0 हिम्मत सिंह निवासी ग्राम लेटीनूंगा, ससबैनी, पोस्ट भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर उम्र 26 वर्ष
 
बरामदगी
(1) घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट स्विफ्ट कार
(2) एक अदद आला कत्ल चाकू