केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर देश की बहनों को दी यह बहुमूल्य सौगात

केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर देश की बहनों को दी यह बहुमूल्य सौगात

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -देहरादून

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओड़म और रक्षाबंधन के त्योहार पर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी।

वही केंद्रीय कैबिनेट द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडरों में केंद्रीय कैबिनेट ने ₹200 की कटौती की है अब गैस सिलेंडर ₹200 सस्ता मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को यह सौगात दी है। इधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है वही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए निर्णय के लिए उनका आभार जताया है।केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹200 की कटौती करने के निर्णय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने देश की समस्त बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹200 की कटौती करने का निर्णय लिया है वहीं अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर कल ₹400 की सब्सिडी मिलेगी भट्ट ने गैस सिलेंडर पर कटौती के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।