उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-संजय जोशी
स्थान -रानीखेत
नगर में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का आयोजन आगामी 20सितंबर से 27सितंबर तक होगा। यहां मां नंदा देवी महोत्सव समिति की बैठक में महोत्सव के कार्यक्रम तय किये गये ।समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि आगामी 20सितंबर को प्रातः साढ़े नौ बजे मां नंदा-सुनंदा प्रतिमा निर्माण हेतु कदली वक्ष आमंत्रण यात्रा राय इस्टेट के लिए रवाना होगी।उसी दिन मंदिर परिसर में कदली वृक्ष आगमन के साथ प्रतिमा निर्माण का कार्य आरम्भ होगा। रात्रि में स्थानीय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
23सितम्बर को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी और हवन यज्ञ सम्पन्न कराया जाएगा। 11बजे से सांस्कृतिक मंच पर अंतरविद्यालयी लोकनृत्य एवं मांगल गीत प्रतियोगिताएं होंगी। 22से 26 सितंबर तक रात्रि में संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से आमंत्रित सांस्कृतिक दल अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। 24सितंबर दिन में बच्चों की मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं के साथ महिलाओं की झोड़ा प्रतियोगिता और लोक नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी।
इसके अतिरिक्त महोत्सव में ऐपण, मेहंदी ,चित्रकला, कुमाउनी व्यंजन, पारम्परिक परिधान,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं के साथ कैरम, विलियर्स,हाकी, वेट लिफ्टिंग जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 27सितंबर बुधवार प्रातः मां नंदा देवी परिसर से मां नंदा-सुनंदा का डोला पारम्परिक नगाड़े निशाण और स्कूली बच्चों की भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ शुरू होगा।