नागपचमी पर विशेष आयोजन

नागपचमी पर विशेष आयोजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

उत्तरकाशी धनारी क्षेत्र के पंचांण गांव के मन्यारा में भगवान चंदन नांग की तपोस्थली में चल रही तीन दिवसीय पूजा के नांग पंचमी के शुभ अवसर भव्य मेला शुरू हुआ इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं पहुंचे और भगवान चन्दन नाग देवता के दर्शन किए। हर साल की तरह इस साल भी यह मेला दिव्य एवं भव्य रूप से मनाया गया मन्यारा धाम में नाग पंचमी के दिन नाग विसर्जन किया गया साथ ही हजारों संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भगवान चंदन नाग देवता के दर्शन किए

और अपनी अपनी इच्छा अनुसार भगवान चन्दन नाग,देवता हुणेश्वर महादेव ,नागराज देवता से मनोकामना की कामना कीदूर-दूर से आए भक्तों ने भगवान चन्दन नाग देवता के दर्शन किए वही मान्यता है कि इस स्थान पर नाग विसर्जन कर सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। पौराणिक मान्यता है कि कि चन्दन देवता के लिए कोलेथ गांव बाधाण जाती के परिवार अपने घरों से पानी लेकर आते हैं तो वहीं पंचांग गांव के रावतों के हाथ का ही दूध चन्दन नाग देवता को चढ़ावा लगता है।

सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर पैदल होने के बावजूद भी यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे दर्शन करने के बाद यहां पारंपरिक नृत्य रसोतांदी पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए चंदन नाग देवता के गाने पर श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किया।