उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -अशोक सरकार
स्थान -खटीमा
खटीमा विकासखंड के ग्राम बरी अंजनिया में उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे खटीमा मंडी समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत ने ग्रामीणों को फलदार वृक्षों के पौधों का वितरण किया इस दौरान मंडी अध्यक्ष खड़ायत ने जीवन ज्योति ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं मंडी समिति की ओर से हमने अब तक संस्था को लगभग 800 फलदार वृक्ष उपलब्ध कराए हैं
जिनमे मुख्यतः नींबू, आम, अमरूद, कटहल आदि के जैसे फलदार पौधों का वितरण क्षेत्रीय ग्रामीणों को किया गया है हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखना में इन वृक्षों का अमूल्य योगदान तो होता ही है साथ ही साथ इन फलदार वृक्षों से उत्पन्न होने वाले फलों की बिक्री के माध्यम से गरीब किसानों को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होती है क्षेत्र में जीवन ज्योति ट्रस्ट के द्वारा अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है भविष्य में भी संस्था की आवश्यकताओं को पूरा करने में हमारे द्वारा सहयोग किया जाएगा वहीं इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने हेतु लगातार वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है
जिसके तहत बरी अंजनिया चंदेली नोगवा ठग्गू के ग्रामीणों को आज ढाई सौ से ज्यादा फलदार वृक्षों के पौधों का वितरण किया गया है साथ ही साथ संस्था के द्वारा विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है संस्था का उद्देश्य पर्यावरण एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति आम नागरिकों को जागरूक बनाना है ।