उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -दीपक नौटियालस्थान-उत्तरकाशी
नागपंचमी के शुभ दिवस पर भटवाड़ी प्रखंड के बार्सू गांव में आज श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को स्थानीय ग्रामदेव बासुकी नाग देवता के थान मे श्री नाग- पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्राम पाला से भगवान समेश्वर देवता, सर्फनाथ देवता, नारायण देवता व नरसिंह देवता के साथ राजा देवता ने नाग पंचमी महोत्सव मे बासुकी नाग देवता का दुग्धाभिषेक कर इस दिव्य दिवस को विशेष बनाया।
भगवान बासुकी देवता के सानिध्य में आयोजित श्री नाग-पंचमी महोत्सव में ग्रामीणों व अतिथियों ने बासुकी नाग महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद गृहण किया।स्थानीय मान्यताओं के अनुसार पावन कृपालु भगवान शिव के हार नागराजा देवता आज मानव कल्याण के लिये, उसके दु:खों को हरण करने के लिये, सबको आशीर्वाद देते हैं। नागपंचमी के दिन यहां दर्शन और देव पूजा करने से पुण्य का लाभ अर्जित होता है।
इस मौके पर मौजूद आगंतुकों ने नागपंचमी के इस पुण्य मौके पर भगवान बासुकीनाग महाराज से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।