IND vs IRE: डबलिन में आया Rinku Singh का तूफान, 2 ओवर में बने 42 रन, बॉलिंग अटैक की उड़ाई धज्जियां

IND vs IRE: डबलिन में आया Rinku Singh का तूफान, 2 ओवर में बने 42 रन, बॉलिंग अटैक की उड़ाई धज्जियां

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट

स्थान -दिल्ली

 फॉर्म रिंकू सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर के पहले मुकाबले में भी दिखाई है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में रिंकू के बल्ले से जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई। 180 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने जमकर तबाही मचाई और आखिरी के दो ओवरों में शिवम दुबे के साथ मिलकर 42 रन कूटे। पारी के 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। शुरुआत में रिंकू संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने एक-एक रन लेते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, पारी के 19वें ओवर में रिंकू ने अपना विकराल रूप धारण किया

और ओवर से कुल मिलाकर 22 रन बटोरे। इस ओवर में रिंकू के बल्ले से एक चौका और दो छक्के निकले। आखिरी ओवर में भी एक गगनचुंबी सिक्स लगाने के बाद रिंकू मार्क अडायर का शिकार बने। रिंकू ने महज 21 गेंदों पर 180 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन कूटे।रिंकू को आखिरी के ओवरों में शिवम दुबे का भी अच्छा साथ मिला।

दोनों ने मिलकर आयरलैंड के गेंदबाजी अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाई और लास्ट दो ओवर में 42 रन कूट डाले। शिवम ने आखिरी ओवर का आगज दो जोरदार सिक्स के साथ किया और वह 22 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू और शिवम की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 185 रन लगाने में सफल रही।