ब्रहमखाल के व्यापारियों ने काटा हंगामा, विभागीय कर्मियों पर लगाए गलत चिन्हीकरण करने के आरोप

ब्रहमखाल के व्यापारियों ने काटा हंगामा, विभागीय कर्मियों पर लगाए गलत चिन्हीकरण करने के आरोप

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर- सुभाष रावत

स्थान – उत्तरकाशी

जहां पर अतिक्रमण को चिन्हित करने आए विभागीय कर्मियों के द्वारा गलत पैमाने से रेडमार्क करने का स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया और जमकर हंगामा भी काटा। भवन स्वामी व व्यापारी उस वक्त भड़क गए जब चिन्हित करने वाले कर्मियों ने भवन व दुकानों को एकतरफा चिन्हित कर रेडमार्क करना शूरू किया। जबकि ऑलवेदर सड़क चौड़ीकरण का प्रतिकर दूसरी ओर का पहले ही दिया जा चुका है।व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश चंद रमोला, भवन स्वामी सौरभ रमोला व सत्येन्द्र रावत आदि व्यापारियों तथा भवन स्वामियों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का प्रतिकर जव दूसरी तरफ का दिया गया है तो इस तरफ के भवनों को चिन्हित करना सरासर ग़लत है।

इससे पहले भी एन एच के द्वारा दो बार भवनों व दुकानों को चिन्हित कर तोड़ दिया गया था लेकिन जिस तरफ पहले मकानों को तोडा गया उसी जगह पर लोगों ने एन एच की लापरवाही के चलते पुनः अपने मकानों को खड़ा कर दिया है। अतिक्रमण करवाने में तो एन एच ने बहुत अहम भूमिका निभाई है जिन्होंने 18 मीटर भूमि का प्रतिकर देने के बाबजूद भी सड़क चौड़ीकरण में मात्र 12 मीटर भूमि को प्रयोग में लिया जिस कारण शेष बची भूमि पर लोगों ने अपना कब्जा जमाकर मकान बनवा दिए जिसका खामियाजा आज दूसरी तरफ के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।व्यापारियों व भवन स्वामियों ने कहा कि अतिक्रमण को हटाना जायज है और हम उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा दिए गए आदेश का स्वागत करते हैं लेकिन एन एच को सबसे पहले उस भूमि से अतिक्रमण को हटाना चाहिए

जिसका उसने प्रतिकर दिया है। उस अतिक्रमण को हटाने के बाद सही मानकों से दूसरी तरफ का चिन्हीकरण करे यदि विभागीय कर्मियों के द्वारा जबरन गलत मानकों को थोपकर उनके भवनों को क्षति पहुंचाई गई तो पुरजोर विरोध के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।बता दें कि उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर इन दिनों स्टेट राजमार्गों सड़कों व नदियों के आस पास से पूरे राज्य में अतिक्रमण को हटाने की मुहिम को सख्ती से धरातल पर उतारा जा रहा है। और इसी क्रम में अतिक्रमण को चिन्हित कर रेडमार्क करने के कार्य के साथ अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह में उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने की शक्त हिदायत दी जा रही है