उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर- राजू सहगल
स्थान – किच्छा
पुलभट्टा थाना पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार कई महीने से फरार चल रहा था। थाना पुलिस ने नशा तस्कर के आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के विजन में कार्य कर नशा मुक्ति एवं नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि विगत 5 जनवरी 2023 को थाना पुलिस की टीम ने ग्राम मलखपुर मजरा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली निवासी लालता प्रसाद एवं दमुआढ़ूंगा, हल्द्वानी, जिला नैनीताल निवासी शांति स्वरूप को सवा 5 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों द्वारा ग्राम कोटला पटली, मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, हाल निवासी कुंवरपुर गौलापार, चोरगलिया, हल्द्वानी निवासी मदन सिंह लमगडिया से चरस खरीद कर बहेड़ी क्षेत्र में सप्लाई की जाती थी। मदन सिंह का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी मदन सिंह की तलाश शुरू कर दी।

न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी किया गया। जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी तस्कर मदन सिंह को हल्द्वानी रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ठेकेदारी का काम करता है और अलग-अलग गांव में जाकर चरस एकत्रित करने के बाद लोगों के माध्यम से मैदानी क्षेत्रों में चरस की सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ एसआई दीपा अधिकारी, पुलिसकर्मी चारू पंत, चरण सिंह एवं पीआरडी राकेश सिंह शामिल रहे।

