काशीपुर पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी हाथ अवैध असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

काशीपुर पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी हाथ अवैध असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-अज़हर मलिक

स्थान – काशीपुर

उत्तराखंड में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ काशीपुर के थाना कुंडा पुलिस ने जबरदस्त स्ट्राइक कर अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार, सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तमंचे, कारतूस, मैगजीन व अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

आज काशीपुर में एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने उक्त भंडाफोड़ का खुलासा करते हुए कहा कि यह उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा है जिसमें काशीपुर पुलिस ने अहम किरदार अदा कियाआपको बता दे की जनपद उधम सिंह नगर में एसटीएफ को हथियारों की फैक्ट्री संचालित होने के गोपनीय इनपुट मिले थे जिस पर कल रात एसटीएफ को एक डिलर के बाजपुर से काशीपुर आने की सूचना मिली जिसके उपरांत कुंडा पुलिस के कांस्टेबल त्रिलोक सिंह ने जबंजी का सबूत देते हुए उस डीलर शाहिद उर्फ पप्पी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर किया, एसटीएफ व पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बाजपुर दोराहे के पास अवैध असला फैक्ट्री संचालित होने के बाबत बताया।

इसके पश्चात एसटीएफ और पुलिस ने बाजपुर दोराहे पर रेड करते गुच्छन नामी शख्स को वहां अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया, दोनों ही गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह उत्तराखंड में बड़ी मात्रा में हथियार बनाकर हरियाणा पंजाब और समूचे उत्तर प्रदेश में बड़ी तस्करी करते आ रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों ही अपराधियों के खिलाफ रामपुर में अवैध हथियारों की तस्करी व हथियार बनाने के मुकदमे पंजीकृत हैं।

इस बड़ी कार्यवाही के खुलासा पर अहम किरदार अदा करने वाले काशीपुर थाना कुंडा के कांस्टेबल त्रिलोक सिंह की पीठ थपथपाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने ₹2000 का नगद पुरस्कार देते हुए इस जबरदस्त स्टाइल और अवैध हथियार की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ पर क्या कुछ कहा सुनिए उन्हीं की जुबानी।