
रिपोर्टर – सलीम अहमद साहिल
स्थान -रामनगर
उत्तराखंड में आसान से आफत बन कर बर्स रही बारिश थमने का नाम नही ले रही हैं। लगातार हो रही बारिश ने आम आदमी के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है और लोग अपनी ज़िंदगी को दाओ पर लगा कर पार करने की कोशिश करते हैं

और बड़ी घटनाओं को दावत देते हैं ऐसा ही एक वीडियो रामनगर से सामने आया हैं जहाँ रामनगर की नदियां और बरसाती नाले मानसून सीजन में खतरनाक साबित होते नजर आ रहे है। जिसके बारे में बार बार बताने के बावजूद लोग गलतियां करते हैं। सोमवार सुबह ढेला नदी अपने उफान पर थी।

जब यहां 4 दूधियों ने एक बाइक को रपटे से पार कराने की कोशिश की। जिसमे चारों लोग बाइक सहित बह गए। जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला। हालांकि इस बार कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई। लेकिन यह वही नदी है, जिसमे बह कर बीते साल कार सवार 9 लोगो की मौत हो गई थी। आज फिर एक बड़ी अनहोनी होते होते रह गई।

