टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए तैयार की गई बारहमासी राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पाँच साल मे ही बदहाल

टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए तैयार की गई बारहमासी राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पाँच साल मे ही बदहाल

रिपोर्ट- मनीष पिथौरागढ़

स्थान- पिथौरागढ़

टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए तैयार की गई बारहमासी राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पाँच साल मे ही बदहाल हो गया है।सबसे अधिक सड़क पिथौरागढ़ से घाट तक के हालात ठीक नहीं है।जगह-जगह पर बरसात के दौरान पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण सड़क किनारे मलबा का ढेर लगा है।तो कहीं पर सड़क की सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी है।कहीं पर सड़कों पर गढ्ढे हो गए है तो कहीं पर सड़क टूट चुकी है।गौरतलब है

कि करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है।सड़क की बदहाली के चलते दुघर्टनाओं की आंशका भी बनी हुई है।हालात ऐसे है कि तेज बारिश मे कई दिनों तक सड़क बंद हो जाने से आवागमन ठप हो जाता है।यहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क इतनी बदहाल हो चुकी है कि बारिश के दौरान सड़क पर वाहन ले जाने पर खतरा बना रहता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग भी सड़क की दुर्दशा को ठीक करने मे लापरवाह बना हुआ है।
रीना जोशी जिलाधिकारी ने बताया बारिश के दौरान पहाडियों से भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा, बोल्डर गिर गए थे।मानसून काल के बाद मलबा, बोल्डर हटाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएंगे।


हालात ये है कि इसी सड़क से जिले के उच्चाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि सफर करते है।पर सड़क की बदहाली किसी को भी नजर नहीं आती।