
रिपोर्ट, राजू सहगल
स्थान -किच्छा
उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस द्वारा नशा तस्करी की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर स्थित पुलभट्टा पुलिस अब तक दर्जनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ कीमत की नशा सामग्री बरामद कर चुकी है। पुलिस के अभियान से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 दर्जन नशीले इंजेक्शन बरामद कर कब्जे में ले लिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र बहेड़ी से नशीले इंजेक्शन की खरीद कर महंगे दामों पर उधम सिंह नगर एवं नैनीताल जिले में सप्लाई की जाती है।

जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड के विजन के दृष्टिगत नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान पुलभट्टा थाने के सामने स्थित तिराहे पर बहेड़ी से किच्छा की तरफ आ रही बाइक संख्या यूके 04 ए डी 5513 को रोक लिया। पुलिस ने बाइक सवार वार्ड नंबर 14, इंदिरा नगर, पप्पू का बगीचा, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल निवासी मोहम्मद समीर सिद्धकी एवं चर्च कंपाउंड के निकट, नैनीताल रोड, हल्द्वानी निवासी रंजन पांडे के कब्जे से 60 नशीले इंजेक्शन बरामद कर कब्जे में ले लिए। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा उत्तराखंड – उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र बहेड़ी स्थित एक क्लीनिक से सस्ते दामों पर नशे के इंजेक्शन की खरीद की जाती है और पुलभट्टा, किच्छा, हल्द्वानी सहित तमाम क्षेत्रों में 300 रुपए प्रति इंजेक्शन की दर से बेचने का काम किया जाता है।

थानाध्यक्ष भट्ट ने बताया कि नशा तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की बाइक को सीज करते हुए नशीले इंजेक्शन के अलावा आरोपियों से रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं 830 रुपए की नगदी बरामद की गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भट्ट के साथ उप निरीक्षक अशोक सिंह, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह एवं लक्ष्य नाथ शामिल रहे।

