
मनोज कश्यप हल्द्वानी
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र की रिसर्च कॉलोनी के पास नहर पटरी पर एक युवक को चाकू से हमला करके गोद डाला। आरोपी खून से लथपथ चाकू मौके पर छोड़कर कर भाग निकला। करीब 15 मिनट बाद जब कुछ लोग वहां से निकले। खून से लथपथ युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भेजा गया है। जहा से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में कार्यरत है। घटनास्थल से दो युवकों को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वही सूचना मिलते ही घायल की पत्नी घटनास्थल पहुंच गई। पत्नी ने अपने मुजफ्फरनगर निवासी दामाद पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। अनवर (50) वर्ष पुत्र तासिन निवासी दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर का निवासी है। तासिन की पत्नी ने कहा कि उसका पति बुधवार दोपहर करीब तीन बजे वह कंपनी से आया था। और नहर पटरी बहादराबाद की तरफ गया था। घायल की पत्नी ने आरोप लगाया कि काफी समय से मुजफ्फरनगर निवासी दामाद से रंजिश चली आ रही है।

कई बार पहले भी उसके पति के ऊपर घातक हमले किया है। संभवत इस घटना को भी उसके दामाद ने ही अंजाम दिया है। बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि मौके से चाकू मिला है। अब वार चाकू से किया गया है या अन्य किसी हथियार से मामले की जांच की जा रही है।

