ग्रामीण महिला के लिए जंगली हाथी बना काल महिला को उतार दिया मौत के घाट।

ग्रामीण महिला के लिए जंगली हाथी बना काल महिला को उतार दिया मौत के घाट।

स्थान- रामनगर, उत्तराखंड

संवाददाता- सलीम अहमद साहिल

आपको बता दे कि रामनगर के ग्राम टेडा के जंगल में अपने मवेशियों के लिए घास लेने गई महिला के लिये हाथियों का झुण्ड काल बन गया और महिला को हाथीयो ने मौत के घाट उतार दिया रोजमर्रा की तरह ही महिलाएं अपने मवेशियों के लिए जंगल से घास काटने गई थी

अचानक हाथीयो के झुंड से एक हाथी ने घास काट रही महिला पर हमला कर दिया, हाथी का हमला होते देख साथ गई महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई ओर अनिता देवी के घर हमले की सूचना दी, सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुँचे तो हाथियों का झुंड मौके से जा चुका था मौके पर पहुंचे लोगो ने 43 वर्षीय घायल अनिता को उपचार के लिए रामनगर अस्पताल लेकर पहुँचे,

जहा प्राथमिक उपचार में डॉक्टरों ने अनिता को मृत घोषित कर दिया, मृतक अनिता के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। हाथी के द्वारा महिला पर हमले की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारीयो ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली वन विभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि मौके पर वन विभाग की गश्त टीम को भेज दिया गया है, बताया गया कि ऐसे स्थानों पर न जाएं और सावधानी बरतें, वही बताया कि वन विभाग के नियमानुसार जो मुआवजा की कार्यवाही है वह की जाएगी