
थराली मोहन गिरी
मंगलवार को विकासखंड सभागार थराली मे जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता मे तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 119 शिकायते दर्ज की गयी जिनमे से 71 शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया तहसील दिवस पर मुख्य समस्याएं बदहाल सड़को और बिजली पानी से जुड़ी रही वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने थराली की लाइफलाइन कही जाने वाली थराली मोटरपुल के दो माह से बड़े वाहनों के आवागमन के लिये बंद किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया जिस पर जिलाधिकारी चमोली ने लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द मोटरपुल की मरम्मत का कार्य शुरु किये जाने के निर्देश दिये

वहीं थराली देवाल मोटरमार्ग पर गड्ढे भरने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को दिये ,तहसील दिवस मे थराली घाट मोटरमार्ग और कस्बीनगर विनायक धार गैरसैण मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरु कराये जाने के साथ ही लवाणी ताजपुर मोटरमार्ग के मलबे से लवाणी मे क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को सुधारने के निर्देश दिये

इसके साथ ही सुयालकोट मे भूसखलन से लगातार मोटरमार्ग के अवरुद्ध होने की शिकायत पर वैकल्पिक मोटरमार्ग तलाशने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये
तहसील दिवस पर npcc विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी मौजूद न होने पर जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और npcc पर कार्यवाही की बात कही

