
स्थान हल्द्वानी
साहू ने पांच सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन प्रभारी अधिकारी को सौपकर ठोस कार्यवाही की मांग।
ज्ञापन में आवारा पशुओं के बढ़ते प्रकोप से निजात दिलाने।
राजेन्द्र नगर में वार्ड 12 में बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने।
राजेंद्र नगर राजपुरा की विभिन्न गलियों सीवर लाईन का निर्माण करने।

राशन कार्ड बनाने आय प्रणाम पत्र जाति प्रणाम पत्र मागे जाने पर रोक लगाने व
मच्छर मखियों के बढ़ते प्रकोप से निपटने कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव की मांग की गई है।
हेमन्त साहू एसडीएम को बताया कि राजपुरा में सीवर लाईन के निर्माण की वर्षो से मांग की जा रही है लेकिन सरकार प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिससे जनता में रोष है।
इस मौके पर सचिन राठौर मयंक गोस्वामी मोनू चौहान काजल आर्या कमलेश आर्या बबिता देबी आदि थे।

