
रिपोर्ट=अशोक सरकार
स्थान=खटीमा
खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है जहां साइफन वन चौकी के अंतर्गत आने वाली वन विभाग की भूमि का राजस्व विभाग की टीम व वन विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया व वन विभाग की टीम ने अपनी भूमि का सीमकन भी किया वहीं इस क्षेत्र में पिछले कई दशकों से बसे से गुजर समाज के लोगों द्वारा अपने जानवरों को पालने हेतु जीवन बसर करने के लिए झुकी झोपड़ियां बनाई गई थी

व चार लगाया गया था जिस चारे को भी वन विभाग द्वारा काट कर नष्ट किया गया इसी पर वहां पर रहने वाली गुर्जर समाज के व्यक्ति का कहना है कि हमारे को इस भूमि में रहते हुए कई दशक हो गए हैं हम लोग जंगलों में रहकर ही अपना दर गुर्जर करते हैं 2013 में हमें शासनादेश मिला था और उसी के आधार पर हम लोग यहां पर बसे हुए हैं

वहीं इस प्रकरण पर उपजिला अधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि वन विभाग द्वारा अपनी जमीन का सीमांकन करने हेतु हमें बुलाया गया था और हम उनकी जमीन का सीमांकन वह दोनों की विभागों द्वारा सही सीमांकन किया गया है इसी पर वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत का कहना है

कि यह क्षेत्र वृक्षारोपण के लिए पिछले कई समय से चिन्हित किया गया है इसी कारण हमें अपनी सीमा का सीमांकन करने हेतु राजस्व विभाग की टीम का सहयोग भी लिया है और दोनों ही विभागों द्वारा सर्वे कर हमने अपनी भूमिका चिन्नीकरण किया है और सीमांकन भी किया है अब इस भूमि पर वृक्षारोपण किया जाएगा

