
रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: चंपावत
मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद चंपावत जिले में मूसलाधार बारिश हुई वहीं जिले के छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए डीएम के आदेश पर जिले के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे भारी बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए हैं

तथा टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग भारी मलबा आने से बंद हो गया फिलहाल अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है तथा जिले के कई ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं वही डीएम ने भारी बारिश का अलर्ट जारी होने की दशा में विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय की छुट्टी करने के अधिकार दे दिए हैं

तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ने के आदेश दिए हैं बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है प्रशासन ने सभी लोगों से नदी और नालों के किनारे न जाने की अपील करी है

