
रिपोर्ट -विमल साह
स्थान -द्वाराहाट
पार्ट द्वाराहाट विकासखंड के राजस्व छेत्र दूनागिरी के खोलियाबाज छेत्र में प्रकाश सिंह भंडारी पुत्र उछप सिंह ने सीएम पोर्टल पर और राजस्व विभाग को शिकायत की जिसमें कहा गया है

कि खोलियाबाज में गिरीश जोशी पुत्र नेत्रबल्लभ जोशी द्वारा अवैध अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर अपना होटल और काटेज बना रखे हैं जबकि जोशी के पास केवल दो मुठ्ठी जमीन है और इनके द्वारा 100नाली सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है जोकि सरासर गलत है और सरकार के साथ धोखा है।

इस बात पर संज्ञान लेते हुवे राजस्व उप निरीक्षक दूनागिरी कमल आर्य ने अतिक्रमणकारी गिरीश जोशी को नोटिस देते हुवे 13जुलाई तक का समय दिया है कि वो अपनी जमीन के पेपर मय सबूत अतिक्रमण स्थल पर लेकर पहुंचे और उसी दिन जमीन की तस्दीक भी की जाएगी।अतिक्रमण किए जमीन को तुरंत खाली करना होगा अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

