चरस तस्कर को दबोचा

चरस तस्कर को दबोचा

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान -चंपावत

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के दिशा निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत जिले के पाटी थाना पुलिस को नानकमत्ता क्षेत्र के रहने वाले एक चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी व पुलिसबल द्वारा चेकिंग के दौरान पाटी क्षेत्र के चलथिया तिराहा से वारसी गांव को जाने वाली नदी पुल के पास अभियुक्त शिवनाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय मटरू सिंह निवासी ग्राम सभा एचिताबिहि थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर

उसके कब्जे से 455 ग्राम अवैध चरस बरामद कर अभियुक्त शिवनाथ सिंह के विरुद्ध धारा 08/20 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है मामले की जांच ASI प्रकाश जोशी द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम में एसओ पाटी देव नाथ गोस्वामी, एसओ रीठा साहिब दीवान सिंह जलाल, हेड कांस्टेबल मनोज गहतोड़ी व कृष्णानंद भट्ट शामिल रहे