आपदा प्रबन्धन मॉक ड्रिल,

आपदा प्रबन्धन मॉक ड्रिल,

रिपोर्टर -संजय कुंवर

स्थान -जोशीमठ

जोशीमठ छेत्र में निर्माणदाई तपोवन विष्णु गाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की कार्य दाई संस्था ओर देश की नव रत्न कम्पनी एनटीपीसी के बैराज स्थल तपोवन साईट पर आपदा प्रबंधन प्लान पर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।
इस मौक ड्रिल में धौली गंगा नदी के अपस्ट्रीम से बाढ़ की स्थिति पर बचाव एवं निकासी कार्यों का अभ्यास किया गया। इस वृहद मोक ड्रिल में एनटीपीसी प्रबंधन, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारतीय सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, स्टेट फायर, एवं राज्य पुलिस ने प्रतिभाग किया।

महाप्रबंधक (तपोवन विष्णुगाड एवं लाता तपोवन) श्री ए एम नाहर जी ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागी संस्थाओं को सफलता पूर्वक मोक ड्रिल सम्पन्न करने पर बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं से निपटने हेतु सजग एवं तैयार रहने हेतु आवाहन किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (तपोवन विष्णुगाड एवं लाता तपोवन) श्री ए एम नाहर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री संजीव अरोड़ा, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री मनमीत बेदी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।